गणित का प्रोफेसर ले रहा था ‘रोमांस की क्लास’… छात्राओं ने बना लिया VIDEO…फिर हुआ ये हाल…

हरियाणा के करनाल में एक असिस्टेंट प्रोफेसर को क्लास रूम में छात्राओं को रोमांस की क्लास लेना भारी पड़ गया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक ये प्रोफेसर वैसे तो गणित पढ़ाता है, लेकिन गणित में ही अपनी रचनात्मकता दिखाने वो छात्राओं को प्यार के अलग-अलग स्टेजों के बारे में बता रहा था, वो भी बाकायदा ब्लैक बोर्ड पर।
प्रोफेसर की इस हरकत का छात्राओं ने वीडियो बना लिया और इसकी शिकायत प्रिंसिपल से कर दी। वीडियो देखकर प्रिंसिपल ने असिस्टेंट प्रोफेसर को निलंबित कर दिया है। उनका निलंबन आदेश भी उन्हें ई-मेल से भेजा गया है।
रिपोट्र्स के मुताबिक, करनाल के रेलवे रोड स्थित महिला कॉलेज में एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्राओं को प्यार के फॉर्मूले उदाहरणों को बोर्ड पर लिखकर समझाया था। छात्राएं भी इस मामले में कम नहीं थी। छात्राओं ने इस पूरी लव क्लास का वीडियो बना लिया था। प्रोफेसर ने तीन फॉर्मूले बोर्ड पर लिखकर प्यार की परिभाषा समझाई थी। इसमें कई तरह की बातें मिक्स थीं।
यह भी देखें :
न्यूड VIDEO बनाकर पति को भेजना चाह रही थी ये महिला…एक छोटी से गलती से FaceBook पर हो गया LIVE…फिर…