खेलकूदछत्तीसगढ़

रायपुर प्रीमियर लीग का आंठवा दिन…माना ओल्ड स्टार ने रायपुर रेंजर्स को हराया…राकेश मैन आफ दी मैच…

रायपुर। रायपुर प्रीमियर लीग में आंठवा दिन माना ओल्ड स्टार और रायपुर रेंजर्स के बीच मैच खेला गया। जिसमें रायपुर रेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने हुए 80 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी माना ओल्ड स्टार ने आसानी से 81 रन बनाकर मैच जीत लिया।





WP-GROUP

राकेश ने शानदार गेंदबाजी एवं बल्लेबाज़ी कर अपनी टीम को जीत दिलवाकर मैन आफ दी मैच का खिताब अपने नाम किया।
इस अवसर पर संतोष लोहाना, अमर चंदनानी, हर्षित जायसवाल, किशन चंदनानी, अमित पोपट, मनीष थारानी आदि उपस्थित थे।

यह भी देखें : 

PUBG खेलने वाले 10 लोग गिरफ्तार…जानिए वजह…

Back to top button
close