वायरल

VIRAL VIDEO : लूट के इरादे से एटीएम में घुस आया चोर…महिला को डराया…पर बैलेंस चेक करते ही उड़ गए उसके होश…फिर…

चाइना के शहर हेयान की है, जहां एक महिला एटीएम से अपने पैसे निकाल रही थी, उसी दौरान एक चोर आया और उसने महिला को चाकू दिखाया। चाकू दिखाकर चोर ने महिला से पैसे छीने।

डर से महिला ने जितने भी पैसे एटीएम से निकाले हुए 2500 यूऑन (करीब 26 हज़ार भारतीय रुपये) दे दिए, लेकिन चोर नहीं माना, उसने महिला से और पैसे निकालने की जिद की। साथ ही कहा कि वो अपना बैंक बैलेंस दिखाए।



महिला ने चोर की बात मानी और चोर को बैंक में बाकी बचे पैसे दिखाने लगी, लेकिन जैसे ही बैलेंस स्क्रीन पर सामने आया चोर का दिल पिघल गया. चोर ने देखा कि महिला के बैंक अकाउंट में अब एक भी रुपया नहीं बचा है। ये सब देख चोर को महिला पर दया आई और उनसे 1500 यूऑन (करीब 16 हज़ार भारतीय रुपये) महिला को बिना कोई नुकसान पहुंचाए वापस दे दिए।
WP-GROUP

चोर के इस अच्छे व्यवहार के बावजूद उसे पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इस चोर की काफी तारीफ कर वीडियो को शेयर कर रहे हैं।

यह भी देखें : 

घर में अकेली थी महिला…आ धमके चार लोग…खुद को बताया बिजली विभाग के कर्मचारी…बंधक बना लूट ले गए दो लाख के जेवरात और 13 हजार नगदी…

Back to top button
close