मनोरंजनवायरल

बाल-बाल बचे कपिल शर्मा शो के ये अभिनेता…

जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में उनकी नानी का रोल करने वाले अभिनेता और कॉमेडियन अली असगर एक हादसे का शिकार हो गए। उनका कार हाईवे पर ट्रक से टकरा गई। गनीमत रही कि हादसे में अली असगर को चोट नहीं आई। अली असगर के साथ ये हादसा दक्षिणी मुंबई में हुआ। वह खुद कार चला रहे थे।

फेमस कॉमेडियन अली असगर दक्षिणी मुंबई में एक सिग्नल पर रुके थे तभी उनकी कार में पीछे से दूसरे वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद उनकी कार आगे खड़े एक ट्रक में जा टकराई। इस घटना में अली की कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई लकिन उन्हें चोट नहीं आई है। वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। बीते महीने रिलीज हुई फिल्म अमावस में नजर आए अली असगर ने इस हादसे की जानकारी खुद अपने फैंस को दी।





WP-GROUP

उन्होंने ट्वीट किया कि उनकी कार को एक गाड़ी ने टक्कर मारी जिसके बाद उनकी कार ट्रक से टकरा गई। इस मामले की शिकायत उन्होंने मुंबई पुलिस से की है। उन्होंने ईश्वर का शुक्रिया अदा किया है कि इस घटना में वह बच गए।

यह भी देखें : 

बिजली विभाग के अनियमित कर्मचारी हड़ताल पर…साल भर से नहीं मिला है वेतन…

Back to top button
close