वायरल

नाई ने बढ़ा दिए थे रेट…शख्स ने दाढ़ी बनवाने सस्ता सैलून ढूंढकर ले लिया पंगा…जमकर हुई धुनाई…

पंजाब के होशियारपुर में एक सैलून मालिक ने अपने ग्राहक की इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि वह कुछ महीनों से उसके सैलून को छोड़ दूसरी जगह दाढ़ी बनवाने लगा था।
एएसआई जगदीश लाल के मुताबिक होशियारपुर में रहीमपुर मोहल्ले के रहने वाले सुरिंदर सिंह ने सैलून मालिक विक्रम सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

पीडि़त सुरिंदर सिंह ने बताया कि बिक्रम से उसकी कोई दुश्मनी नहीं है। वह कुछ महीनों पहले बिक्रम के सैलून पर दाढ़ी बनवाता था, लेकिन उसने दाढ़ी बनाने के रेट बढ़ा दिए तो वह दूसरे सैलून जाने लगा।

सुरिंदर का दूसरे सैलून जाकर दाढ़ी कटवाना बिक्रम को इस कदर नागवार गुजरा कि वह उसे घसीटकर सैलून के अंदर ले गया और उसकी पिटाई कर दी। बिक्रम ने पेट में कैंची मारने की भी उसे धमकी दी।





WP-GROUP

सुरिंदर ने आरोप लगाया कि बिक्रम ने उससे 6500 रुपये नकदी और सोने की अंगूठी छीन ली और उससे पिटाई भी की। सुरिंदर की शिकायत पर आरोपी बिक्रम के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।

यह भी देखें : 

आखिर ये मशहूर फिल्म एक्ट्रेस क्यों थाप रही गोबर…जानना चाहेंगे…

Back to top button
close