वायरल

शादी के पहले माह में प्रेग्नेंट हो गई नवविवाहिता…दूसरी शादी की हो गई तैयारी…पत्नी ने युवक को तो प्रेमिका ने उसके मां-बाप को पहुंचाया जेल…

मुजफ्फरपुर में एक युवक को पत्नी के रहते दूसरी शादी का ख्याल करना भारी पड़ गया। युवक को इस गलती की वजह से जेल जाना पड़ा वहीं लड़के के मां-बाप को भी जेल हो गया। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरी लड़की (प्रेमिका) जिससे शादी होने वाली थी उसके परिजनों की शिकायत पर आरोपी के माता-पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।



मामला सदर थाना के सहजानंद कॉलनी का है। बताया जा रहा है कि यहां के निवासी विनीत मोतीपुर में आवास सहायक के रुप में तैनात है। 2016 में विनीत की शादी लखीसराय की संजना के साथ हुई। शादी के पहले माह में ही संजना प्रिगनेंट हो गई। उसके बाद ससुर और ससुराल वालों ने उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया।

विरोध करने पर उसे पागल बताकर मायका भेज दिया। संजना का कहना है कि इस बीच वह कई बार मुजफ्फरपुर में अपने घर में आई, लेकिन हर बार उसे भगा दिया गया। बाद में विनीत ने संजना से तलाक के लिए कोर्ट में केस कर दिया। विनीत और संजना का एक 11 महीने का बेटा भी है।
WP-GROUP

सब इंस्पेक्टर मधु मालती का कहना है कि शनिवार को आरोपी विनीत करजा थाना की एक दूसरी लड़की से प्रेम विवाह करने की तैयारी कर रहा था, तभी संजना और उसकी बहन सरिता ने सदर थाने में केस कर दिया।

इस पर पुलिस ने विनीत को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं विनीत की मां नीलम देवी ने बताया कि जिस दूसरी लड़की से विनीत की शादी होने वाली थी, उसकी मां ने विनीत के माता-पिता को एक पारिवारिक समारोह के बहाने से अपने घर बुलाया और उसके बाद करजा थाने के हवाले कर दिया। इसके बाद से वे लोग जेल पहुंच गए हैं।

यह भी देखें : 

फोन पर VIDEO देखकर बच्चे को जन्म देने की कोशिश…जानें फिर क्या हुआ…

Back to top button
close