ट्रेंडिंगमनोरंजनवायरल

VIDEO: ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ में WWE के रेसलर ने किया धमाकेदार डांस…शिल्पा शेट्टी के साथ ली सेल्फी…

डांस शो ‘सुपर डांसर चैप्टर’ का सीजन 3 दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस शो के एक एपिसोड में बॉलीवुड के जग्गू दादा यानी जैकी श्रॉफ नजर आए। इसी एपिसोड में WWE के सुपरस्टार्स भी दिखाई दिए। ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ में डब्लू डब्लू ई के सुपरस्टार्स कोफी किंगस्टन, बिग ई, जेवियर वुड्स प्रचार के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इस शो की जज शिल्पा शेट्टी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।

इस दौरान शो के मंच पर काफी मस्ती और धमाल हुआ। दरअसल शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ के मंच पर जब प्रतियोगी सक्षम वर्मा और तेजस वर्मा की मां रेसलिंग प्रतियेगिता आयोजित कर रही थीं। इसी दौरान डब्लू डब्लू ई के सुपरस्टार्स स्टेज पर आए और बोले यहां ‘नो फाइटिंग, इस मंच पर केवल डांस होगा’।





WP-GROUP

बता दें कि ‘सुपर डांसर चैप्टर’ के मंच पर पहुंचे तीनों डब्लू डब्लू ई के फाइटर अपनी शानदार फाइटिंग के अलावा डांस करने भी बहुत माहिर हैं। इस इस शो पर एंट्री लेते ही उन्होंने ‘तेरे नाल विसल बजा’ पर बेहतरीन डांस किया। इतना ही नहीं इन तीनों रेसलरों के साथ शो के होस्ट रित्विक धनजानी और परितोष त्रिपाठी ने खूब मस्ती की।

यह भी देखें : 

2 साल बाद एक छत के नीचे दिखे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर

Back to top button
close