क्राइमवायरल

चलती विमान में ऐसी गंदी हरकत कर रहा थे पॉयलट…अधिकारियों ने लिया ऐसा एक्शन कि भूल नहीं पाएगा…

किसी भी व्यक्ति के दिमाग में क्या चल रहा है और उसकी सोच कैसी है, ये बताना काफी मुश्किल होता है। हाल ही में एक भारतीय पायलट ने ड्यूटी के वक्त बेहद गिरा हुआ काम किया।जिसके बाद उसे यात्रियों के सामने गिरफ्तार किया गया।

चाइल्ड पोर्नोग्राफी को डाउनलोड करने के आरोप में अमेरिका के कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने एक भारतीय पायलट के हाथों में यात्रियों के सामने हथकड़ी लगाई और उसे विमान से नीचे उतार दिया। पायलट सोमवार को नई दिल्ली से विमान लेकर सैन फ्रांसिस्को हवाई अड्डे पर पहुंचा था। मुंबई के रहने वाले इस पायलट की उम्र 50 साल है और वह फर्स्ट ऑफिसर के तौर पर भारतीय विमानन कंपनी में तैनात है और अक्सर अमेरिका में उड़ानें संचालित करता रहता है।





WP-GROUP

मौजूदा नियमों के मुताबिक, अमेरिका से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की जानकारी उड़ान भरने के 15 मिनट के भीतर यूएस ब्यूरो ऑफ कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन को मुहैया करानी होती है। रिपोर्ट के अनुसार, फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (एफबीआई) एजेंट्स ने उसके अमेरिका में दाखिल होने का इंतजार किया और फिर उसे गिरफ्तार किया गया।

पायलट का पासपोर्ट सीज हो गया और अमेरिकी वीजा को रद्द कर दिया गया है। इसके बाद उसे दिल्ली की फ्लाइट में अमेरिका से निर्वासित कर दिया गया। बाद में पता चला कि वह पिछले दो महीनों से चाइल्ड पोर्नोग्राफी को डाउनलोड करने और उसतक पहुंच के कारण एफबीआईके स्कैनर पर था। अमेरिका के होटल में ठहरने के दौरान उसके इंटरनेट उपयोग की निगरानी करने पर महत्वपूर्ण सबूत मिले। एफबीआई ने लिफाफाबंद डोजियर में भारतीय अधिकारियों को सबूत सौंपे दिए हैं।

विमानन कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि पायलट को वीजा मामलों को लेकर निर्वासित किया गया है। अमेरिकन फेडरल कानून के तहत कोई भी बाहरी शख्स जानबूझकर चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी सामग्री न किसी को भेज सकता है, न बना सकता है और न ही देख सकता है। किसी भी तरह की यौन सामग्री जिसमें नाबालिग शामिल हो उसपर अमेरिका में प्रतिबंध लगा हुआ है।

यह भी देखें : 

RPF थाने में आपत्तिजनक स्थितियों से बिफरा था पति…जमकर हुआ विवाद…ड्यूटी पर तैनात महिला ने कहा था- भाग जाओ वरना मार दूंगी…फिर कर दिया फायर…

Back to top button
close