टेक्नोलॉजीयूथ

WhatsApp पर फोटो शेयर करने वालों के लिए खुशखबरी…जुड़ने वाला है ये नया फीचर…

WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए आए दिन नए-नए अपडेट पेश करता है। कंपनी जल्द ही अपने एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए एक और तोहफा लॉन्च करने वाली है। WaBetaInfo ने बताया कि वॉट्सऐप अपने डूडल फीचर में बदलाव करने जा रहा है।



वाबीटाइन्फो के ट्वीट के मुताबिक एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए जल्द ही डूडल फीचर में इमोजी और स्टिकर्स में ‘Search’ बार जोड़ा जाएगा। फिलहाल जब भी हम किसी को फोटो भेजते हुए जब उसमें डूडल (एडिट में दिए गए टूल्स) का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें स्टिकर्स और इमोजी की पूरी लिस्ट आ जाती है।
WP-GROUP

हमें फोटो पर कोई भी डूडल लगाकर भेजने के लिए इस लिस्ट में से ढूढ़ना पड़ता है। मगर इस अपडेट के बाद ऊपर के तरफ सर्च का ऑप्शन मिलेगा, जिससे यूज़र सर्च करके कोई भी स्टिकर या इमोजी लगा सकते हैं।

यह भी देखें : 

शाहरुख खान की बेटी सुहाना का ये VIDEO तेजी से हो रहा है Viral…

Back to top button
close