छत्तीसगढ़स्लाइडर

बाइक पर सवार थे चार युवक…तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने मारी ठोकर…तीन की मौके पर मौत…एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा

कोरबा। कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। बाइक सवार चार युवकों को एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने अपनी चपेट में ले लिया। स्कार्पियो बाइक को ठोकर मारते हुए लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। हादसे में तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया।

कटघोरा से अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर गुरसिया कोनकोना के समीप बुधवार को एक स्कार्पियो ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक में चार युवक सवार थे। तेज रफ्तार स्कार्पियों ने बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुए बाइक को लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। सड़क किनारे लगी रेलिंग से बाइक टकराई तब चारों युवक दूर जा गिरे।

इस हादसे में तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद स्कार्पियो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बांगो पुलिस मौके पर पहुंची। मृतिक युवकों में प्रहलाद बांधपारा निवासी, विष्णु कोनकोना निवासी, संतराम धनुवार बंजारी निवासी हैं।





WP-GROUP

जबकि एक गंभीर रूप से घायल नारायण घोघरा निवासी की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
बताया गया कि एक बाइक पर चारों युवक कोनकोना से घोघरा के लिए निकले थे। कोनकोना से 10 मिनट बाद ही स्कार्पियों ने बाइक को चपेट में ले लिया। चारों मृतिकों में से एक ने भी हेलमेट नहीं पहना था।

यह भी देखें : 

VIDEO: मतदाताओं ने बुलेट को नाकारा बैलेट से …नक्सली बैनर-पोस्टर भी नहीं रोक पाए वोटरों को…लग रही लंबी कतारें…

Back to top button
close