एयरपोर्ट की पार्किंग से ऐसी चोरी…कार खड़ी कर गई थी महिला… वापस लौटी तो चारों चक्के हो चुके थे पार…CCTV पर सबूत मौजूद…पर जिम्मेदारी लेने कोई तैयार नहीं….

दिल्ली की रेनू मेहता दिल्ली एयरपोर्ट पर आई। उन्होंने फ्लाइट लेने से पहले अपनी कार को टी3 टर्मिनल की ‘Park N Fly’ सर्विस में गाड़ी पार्क की। ये सर्विस दावा करती है कि इनकी निगरानी में यात्रियों की गाडिय़ां सुरक्षित हैं।
रेनू मेहता ने कहा कि उन्होंने सुबह 3.40 पर अपनी कार पार्क की और वो जब वो वापस आई तो गाड़ी से सभी टायर गायब थे। उनकी गाड़ी सिर्फ एक पत्थर के सहारे खड़ी हुई थी। अपनी इस गाड़ी की इस हालत को देख उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को चेक किया।
सीसीटीवी फुटेज में रेनू मेहता ने देखा कि एक उबर ड्राइवर पार्किट लॉट में आता है और कुछ देर बाद निकल जाता है. वो फिर एक बार बड़ा-सा पत्थर लेकर पार्किंग में आता है, टायर निकालता है और निकालकर चला जाता है।
इस पूरे वाकये को रेनू मेहता ने फेसबुक पोस्ट के जरिए शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, इस घटना की कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं. ना ही सीसीटीवी मॉनिटर कर रहा शख्स और ना ही दिल्ली एयरपोर्ट पार्किंग सर्विस।
बजाए जिम्मेदारी लेने के एक सीसीटीवी मॉनिटर करने वाले शख्स ने कहा, तो क्या हुआ, यह महज़ सुरक्षा में सेंध है. ठीक इसी तरह जैसे पुलवामा में हुआ था। क्या शर्मनाक सोच है। इस पोस्ट को देखने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पार्किंग सर्विस का कहना है कि इस घटना के लिए हमें बहुत खेद है. जांच-पड़ताल जारी है। हम जल्द ही दोषी को पकड़ लेंगे।
यह भी देखें :