वायरल

VIDEO : स्मार्टफोन का उपयोग तो अच्छा है…पर कभी जेब में ही फट जाए तो…

आजकल स्मार्टफोन का उपयोग आम हो चला है। लेकिन इसकी उपयोगिता के साथ ही सुरक्षा पर भी कई सवाल होते रहते हैं। कुछ इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको देखकर हर कोई हैरान है। एक शख्स की जेब में रखा मोबाइल फोन फट गया. सीसीटीवी में पूरा हादसा कैद हो गया है। ट्वीट के मुताबिक, फोन फटने से उसका पैर जल गया है।

आमिर खान नाम के ट्विटर यूजर ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा- मुंबई के साकी नाका ने मोटोरोला फोन अचानक जेब में ही फट गया। फुटेज में देखा जा सकता है कि फैक्ट्री में दो कर्मचारी बैठे हुए हैं।



तभी अचानक एक शख्स की जेब से धुआ निकलने लगता है। जैसे ही वो उठता है तो आग लग जाती है. वो जल्द ही मोबाइल को दूर फेंक देता है और भाग निकलता है। ज्यादा धुआं देख फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी बाहर भाग जाते हैं।
WP-GROUP

ऐसी घटना पहले भी सामने आ चुके है. इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 फटा था, जिसके बाद कंपनी ने सभी फोन मार्केट से निकाल लिए थे और नए फोन उतारे थे। इसी साल जनवरी में राजस्थान के रहने वाले 60 वर्षीय शख्स की मौत हो गई थी। उनकी जेब में स्मार्टफोन फट गया था।

यह भी देखें : 

Amazon दे रहा 50 हजार जितने का मौका… बस देने होंगे इन 5 सवालों के जवाब…

Back to top button
close