क्राइमछत्तीसगढ़

संपत्ति के लालच में पुत्र ने किया ऐसा काम…शरीर को दिया अंबेडकर अस्पताल में दान…पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

रायपुर। संपत्ति विवाद को लेकर मां की हत्या करने वाला दत्तक पुत्र सुदीप बोस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। 25 फरवरी को देररात दिया था घटना को अंजाम। मृतक के भाई द्वारा लिखित शिकायत की गई थी उनकी बहन की हत्या की गई हैं।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुरानी बस्ती पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मामला का खुलासा किया। पुलिस द्वारा बताया गया है कि आरोपी मृतिका का गोद लिया दत्तक पुत्र हैं। मृतिका ने आरोपी को डेढ़ वर्ष की उम्र में ही गोद ले लिया था। संपत्ति विवाद को लेकर संदीप दत्तक पुत्र ने अपनी मां की हत्या की साजिश रची।





WP-GROUP

मृतिका द्वारा अपनी पूरी संपत्ति संदीप बोस के नाम कर दी थी। आरोपी द्वारा मृतिका की हत्या कर शव को गुप्त तरीके से मेकाहारा मेडिकल कालेज में दान कर दिया था।

दान दिये गये शव का पोस्टमार्टम नहीं होता इस बात की जानकारी आरोपी को पहले से ही थी। जिसके आधार पर आरोपी ने योजना बनाकर हत्या की। आरोपी के विरूद्ध &02, 201 भादवि. के तहत मामला पंजीबद्व कर कार्यवाही की गई हैं।

यह भी देखें : 

4 कर्मचारियों ने मांगी इच्छा मृत्यु…राष्ट्रयपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…राज्य सरकार ने निकाला नौकरी से…बहाली की मांग

Back to top button
close