अपनी शादी को छिपाना चाहते थे विराट और अनुष्का, की थी ऐसी प्लानिंग…केटरर को नहीं चल पाया पता…

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी 2017 में हुई थी। उनकी शादी की अचानक आई खबर ने सभी को सरप्राइज कर दिया था। दोनों ही बड़ी हस्ती हैं, ऐसे में शादी को सीक्रेट रखने के लिए दोनों ने इटली में शादी रचाई थी।
जहां सिर्फ परिवार और दोस्त ही मौजूद थे. Vogue magazine से बात करते हुए अनुष्का शर्मा ने कहा- हमने पहले से ही सोचा था कि शादी को निजी रखना है। शादी में सिर्फ 42 लोग ही शामिल हुए थे।
अनुष्का ने कहा- हमने पहले ही सोच लिया था कि हमारी शादी ऐसी होगी जहां हम दोनों, हमारा परिवार और दोस्त ही मौजूद होंगे। हम कोई बड़ी सेलीब्रिटी वेडिंग नहीं चाहते थे. यहां तक की हमने केटरर को भी गलत नाम बताए थे। शायद विराट राहुल बने थे।
विराट-अनुष्का दोनों ही चाहते थे कि शादी का सीक्रेट बना रहे और कम ही लोगों को शादी के बारे में पता हो. इसलिए उन्होंने शादी की तैयारियां छिपकर कीं। 11 दिसंबर 2017 को दोनों ने शादी रचाई और सोशल मीडिया पर शादी की पहली तस्वीर पोस्ट की।
यह भी देखें :