Breaking Newsछत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

15 अक्टूबर से देशभर में खुलेंगे स्कूल-कॉलेज… जानें छत्तीसगढ़ में कब से खुलेंगे शैक्षणिक संस्थान…

रायपुर। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पिछले छह माह से सभी शैक्षणिक संस्थान छात्रों के लिए बंद हैं। नए शिक्षा सत्र की शुरूआत हो गई है। बच्चों को नई कक्षाओं में प्रवेश भी दे दिया गया है, लेकिन अब तक स्कूल शुरू नहीं हुए हैं।

राज्य में शैक्षणिक गतिविधियों का संखचालन ऑनलाइन और मोहल्ला क्लास जैसी व्यवस्थाओं के साथ हो रहा है। इस बीच केंद्र सरकार ने अब अनलॉक 5 की गाइड लाइन जारी की है। इसके तहत राज्यों को स्कूल खोलने और बंद करने का अधिकार दिया है।



छत्तीसगढ़ में फिलहाल कोरोनावायरस संक्रमण का प्रसार थमा नहीं है। रोजाना बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने फिलहाल स्कूलों को बंद ही रखने का फैसला बरकरार रखा है।

केंद्र की गाइडलाइन जारी होने के बाद प्रदेश सरकार ने आज स्पष्ट किया है कि 15 अक्टूबर से राज्य में स्कूल नहीं खुलेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि सभी स्कूल प्रमुखों और अभिभावकों से सहमति लेने के बाद ही तय होगा कि स्कूल खोला जाए या नहीं। दूसरी ओर स्कूल खोलने के बाद भी ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था चलती रहेगी।

बता दें कि कोरोना के बीच अनलॉक-5 के तहत शिक्षा मंत्रालय ने 15 अक्टूबर के बाद स्कूल, काेचिंग संस्थान खोलने को लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इस आदेश में राज्यों को अधिकार दिए हैं कि वे अपने स्तर पर चर्चा कर स्कूल को खुलने का आदेश दे सकते हैं।

शिक्ष मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि राज्य में अभी कोरोनावायरस संक्रमण का प्रभाव खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरी है। राज्य सरकार ने संक्रमण के खत्म होने तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला बरकरार रखा है।

Back to top button
close