वायरल

VIDEO : 4 साल की बच्ची की बल्लेबाजी देखकर बड़े-बड़े हो रहे हैरान…धोनी स्टाइल में लगा रही ऐसे छक्के…आप भी कह उठेंगे…WOW!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको देखकर हर कोई हैरान है. ओडिशा की रहने वाली एक चार साल की बच्ची ऐसा क्रिकेट खेल रही है जिसको देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे, कि इतनी छोटी बच्ची इतनी अच्छी बल्लेबाजी कैसे कर सकती है। उनकी बल्लेबाजी देख और क्रिकेट के प्रति दीवानगी देख लोग उन्हें माही कहकर बुलाते हैं।

जो महेंद्र सिंह धोनी का निकनेम है। ओडिशा की रहने वाली सुद्धरुती रौत का बल्लेबाजी करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग सुद्धरुती की खूब तारीफ कर रहे हैं. इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल वाइट ने भी उनकी तारीफ करते हुए कहा- ‘WOW! क्या बल्लेबाजी करती है… इतने तेज हाथ।


आप भी देखिए….
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, माता-पिता उसे माही इसलिए बुलाते हैं क्योंकि वो एमएस धोनी की डायहार्ट फैन हैं। माही की क्रिकेटर बनने की कहानी उनके पिता से शुरू होती है। जो कभी क्रिकेटर हुआ करते थे. लेकिन चोट के कारण वो अपना करियर क्रिकेट में नहीं बना पाए। एक दिन वो बेटी को एमएस धोनी की बायोपिक दिखाने ले गए. जिसके बाद बेटी सुद्धरुती को क्रिकेट का चसका लग गया. जब से फिल्म रिलीज हुई है वो 100 से ज्यादा बार देख चुकी है। फिल्म में धोनी के शॉट्स देखकर वो छक्के मारना सीख गई।

सुद्धरुती ने ढाई साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उन्होंने अपने पिता से बल्लेबाजी कैमरे पर रिकॉर्ड करने को कहा. ताकी वो देख पाए कि टीवी पर वो शॉट खेलते हुए कैसी लगती है. जिसके बाद उनके परिवारवाले समझ गए कि क्रिकेट के प्रति लगाव बहुत गहरा है। सोशल मीडिया पर उनकी बल्लेबाजी काफी वायरल हो रही है। फीमेल क्रिकेट नाम के ट्विटर पेज ने इस वीडियो को शेयर किया है।

यह भी देखें :

विश्वकप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर फैसला आज…

Back to top button
close