देश -विदेशस्लाइडर

Ola S1 प्रो में लगी भीषण आग का वीडियो हुआ वायरल… कंपनी ने ट्वीट कर दी इस मामले पर सफाई…

दिन पर दिन ऑटो इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड तेजी से बढ़ रही हैं. इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर सेगमेंट में ग्रोथ हो रही है. जिसमें ओला इलेक्ट्रिक का ओला एस1 प्रो एक लोकप्रिय स्कूटर में से एक माना जाता है. जिसकी दुनिया भर में काफी पसंद किया गया है.

इसी के साथ, कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर एक नया मामला सामने आया है. जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखी जा रही है जिसमें ओला S1 प्रो को जलते हुए देखा गया है. ये मामला पुणे के है.

घटना का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें सड़क पर आग की लपटों में जलता एक ब्लैक कलर के S1 प्रो को स्पॉट किया गया है. जिस पर लोग सोशल प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ओला इलेक्ट्रिक ने पुणे में अपने एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना की जांच का आश्वासन दिया है. हालांकि, राहत की बात ये भी है कि उस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर सड़क पर पार्क हुआ था. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना में इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह जल गया.

वायरल हुआ Ola S1 Pro का वीडियो
ओला इलेक्ट्रिक के लिए पहली बार हुई इस घटना ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की सेफ्टी पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद ओला इलेक्ट्रिक ने एक बयान जारी किया. बेंगलुरु स्थित ब्रांड ने कहा, “हम पुणे में एक घटना से अवगत हैं जो पुणे में हमारे एक स्कूटर के साथ हुई थी और मूल कारण को समझने के लिए जांच कर रहे हैं और अगले कुछ दिनों में अपडेट शेयर करेंगे. हम इस एक घटना को गंभीरता से लेते हैं और उचित कार्रवाई करेंगे और आने वाले दिनों में और शेयर करेंगे.”

इसके अलावा, घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा, “सेफ्टी हमारी टॉप प्रायोरिटी है. हम इसकी जांच कर रहे हैं और इसे ठीक कर देंगे.” ओला इलेक्ट्रिक ने यह भी कहा कि वह उस ग्राहक के संपर्क में है जिसका एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगी थी.

Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशंस
Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.97kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ आता है. लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल खासतौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में किया जाता है. ऐसे में ज्यादातर उन व्हीकल में आग लगती सकती हैं जिसकी मैन्युफैक्चरिंग ठीक से न हुई हो या फिर उसमें कोई डैमेज हो. इसके अलावा, व्हीकल की बैटरी में इस्तेमाल किए जाने वाला सॉफ्टवेयर सही तरीके से डिजाइन नहीं किया गया हो.

Ola S1 Pro एक इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करता है जो 8.5 Kw का पावर ऑउटपुर और 58 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि एस1 प्रो अपने सेगमेंट में सबसे फास्ट है. ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है. ई-स्कूटर 3.6 सेकंड में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का भी दावा करता है. ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक सिंगल चार्ज में  131 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है.

Back to top button
close