VIDEO:आंख मारते प्रिया का एक और वीडियो वायरल, अब चॉकलेट के लिए मारा विंक

नई दिल्ली। मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश अपने आंख मारने के स्टाइल से रातों रात सोशल मीडिया स्टार बन गई थीं। अब प्रिया एक विज्ञापन के जरिए फिर से आंख मारते हुए नजर आ रही हैं, लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस बार उनके इस आंख मारने का संबंध आईपीएल से है। है। दरअसल, एक्ट्रेस ने एक चॉकलेट ब्रांड के लिए विज्ञापन शूट किया है, जो कि क्रिकेट पर आधारित है। प्रिया प्रकाश का ये वीडियो भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वे अपने पुराने अंदाज में नजर आ रही हैं। प्रिया के इस विज्ञापन को काफी सराहा जा रहा है।
कौन हैं प्रिया वॉरियर?
प्रिया 18 साल की बीकॉम फस्र्ट ईयर की स्टूडेंट हैं। वो केरल के त्रिशूर में रहती हैं। प्रिया की अपकमिंग मलयालम फिल्म ‘उरु आदर लव’ का गाना ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ है। ये उनकी डेब्यू फिल्म है। गाना वैलेंटाइन वीक में वायरल हो गया था गाने के वायरल होने के बाद प्रिया को इंस्टाग्राम पर एक दिन में 6 लाख से भी ज्यादा लोगों ने फॉलो किया है।
यहाँ भी देखे – काम छोड़कर फिल्मों गानों पर ठुमके लगा रहे ये सरकारी कर्मचारी… देखें वीडियो