वायरल

VIDEO : 10 रुपए में साड़ी बेच रहा था ये शॉपिंग मॉल…खूब हुआ बवाल…महिलाओं ने तोड़ दिया शटर और…

हैदराबाद के एक शॉपिंग माल में 10 रुपए में साड़ी खरीदने महिलाओं ने ऐसा हंगामा किया कि पुलिस तक बुलानी पड़ गई। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, साड़ी खरीदने 400 से ज्यादा महिलाओं की भीड़ पहुंच गई थी। लिहाजा भगदड़ तो होना ही था। पुलिस के मुताबिक, यहां कई लोग जख्मी हो गए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।


मॉल में चोरी की भी खबरें आईं. एक महिला ने बताया कि उनकी सोने की चेन, 6 हजार रुपये और डेबिट कार्ड चोरी कर लिया गया। फिलहाल लोकल पुलिस मॉल में पहुंची और जांच में जुट गई। 4 महिलाएं इस भगदड़ में घायल हो गईं। फर्स्ट एड के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

यह भी देखें :

पाक पीएम ने कहा…पुलवामा पर सबूत दो…सुनने में आता है भारत हम पर अटैक करना चाहता है…हम भी चुप नहीं बैठेंगे…देंगे जवाब…

Back to top button
close