ट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

देखें वीडियो : रिहर्सल के दौरान सूर्य किरण के दो विमान आपस में टकराए…ऐसे हुआ हादसा…

बेंगलुरु। बेंगलुरु में एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है। बेंगरलुरु के येलाहांका एयरबेस पर दो विमान आपस में ही टकरा गए, जिसमें सूर्य किरण एयरोबैटिक्स टीम के दो विमान क्रैश हो गए। बताया जा रहा है बेंगलुरु में आयोजित एयरो शो के से पहले रिहर्सल के दौरान ये दोनों प्लेन आपस में टकरा गए जिससे ये दोनों क्रैश हो गए। यह हादसा रिहर्सल के दौरान की है। रिपोर्ट की मानें तो एक पायलट की मौत हो गई है. बता दें कि 20 फरवरी से एयरो शो शुरू होना है जो 24 फरवरी तक चलेगा।


दरअसल, बेंगलुरु में आयोजित होने वाले एयरो शो में रिहर्सल के दौरान यह हादसा हुआ है और बताया जा रहा है कि यह घटना रिहाइशी इलाके से कुछ दूर है। हादसे के बाद आसमान में धुआं छा गया। सूर्य किरण को 1996 में बनाया गया था. हालांकि, इस मामले पर आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

यह भी देखें :

BIG BREAKING : राजिम मेला में 3 साल की बच्ची की डूबने से मौत…

Back to top button
close