वायरल

उठने लगी अटल पेंशन योजना में उम्र सीमा बढ़ाने की मांग…

अटल पेंशन योजना में बड़े बदलाव की मांग पेंशन फंड रेगुलेटर पीएफआरडीए ने की है। पेंशन निधि विनियामक व विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के अध्यक्ष हेमंत कांट्रैक्टर ने सोमवार को कहा कि उन्होंने सरकार से अटल पेंशन योजना (एपीवाई) की अधिकतम उम्र सीमा 40 साल से बढ़ाकर 50 साल करने का आग्रह किया है। कांट्रैक्टर ने कहा, एपीवाई की अधिकतक उम्रसीमा 40 साल है। यह योजना असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए है। हमने इसे बढ़ाने का आग्रह सरकार से किया है। सरकार हालांकि ने इस पर विचार नहीं किया है, लेकिन पेंशन निधि विनियामक का मानना है कि उम्रसीमा 10 साल बढ़ाने का फायदा बड़ी आबादी को मिलेगा और बुढ़ापे में सुरक्षा बढ़ेगी क्योंकि जीवन प्रत्याशा में वृद्धि हो रही है।


18-40 साल की उम्र वर्ग के लोग जिनके पास बचत खाता है और सक्रिय मोबाइल नंबर है वे एपीवाई खाता खुलवा सकते हैं। इस योजना के तहत उनको 60 साल की उम्र होने पर 1,000 से लेकर 5,000 रुपए मासिक नियमित पेंशन मिलने की गारंटी मिलती है। पेंशन की इस रकम को भी दोगुना करने का सुझाव सरकार को दिया है। लंबे समय में 5 हजार रुपए की रकम पेंशन के तौर पर कम होगी।
सरकार ने 9 मई, 2015 को अटल पेंशन योजना का एलान किया था। इस पेंशन योजना में सब्सक्राइबर को गारंटी के साथ पेंशन मिलती है। यह योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों पर केन्द्रित है।

यह भी देखें :

बड़ी खबर: कार में पैसा छिपाने की तकनीक देख पुलिस भी रह गई सन्न…11 करोड़ नगदी बरामद..एक महिला सहित 3 गिरफ्तार…

Back to top button
close