छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

लोकसभा चुनाव: कमजोर परफार्मेंस वाले सांसदों का कट सकता है टिकट…भाजपा में उम्मीदवारों को लेकर मंथन शुरू…

रायपुर। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रदेश के सभी 11 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की तलाश शुरू कर दी है। प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय सभी लोकसभा क्षेत्रों में पदाधिकारियों से राय ले रहे हैं।

रायपुर लोकसभा सहित कई सीटों पर दिग्गज नेताओं सहित निगम-मंडल और संगठन के महत्वपूर्ण पदों पर काम करने वाले नेताओं ने भी दावेदारी पेश की है। वहीं कमजोर परफार्मेंस वाले सांसदों का टिकट कट सकता है।

संगठन की बैठकों में पवन साय के सामने पूर्व मंत्रियों को टिकट देने का भी प्रस्ताव आया है। हालांकि केंद्रीय संगठन ने साफ कर दिया है कि विधानसभा चुनाव में हारे नेताओं को लोकसभा का टिकट नहीं दिया जाएगा, लेकिन अंतिम समय में जीत को पैमाना बनाकर कुछ भी फैसला किया जा सकता है।



बताया गया कि प्रदेश संगठन की ओर से तीन से पांच दावेदारों के नाम का पैनल तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही वर्तमान सांसदों का परफार्मेंस भी तैयार किया जा रहा है। लोकसभावार केंद्र सरकार की योजनाओं की रिपोर्ट भी तैयार की गई है, जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यालय को भेज दिया गया है।

सूत्रों की माने तो कमजोर परफार्मेंस वाले सांसदों का टिकट कट सकता है। विधानसभा चुनाव में हार के बाद कई सांसदों की रिपोर्ट कमजोर पाई गई है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुग सोमवार को रायपुर पहुंच रहे हैं। चुंग भाजपा के लोकसभा चुनाव के लिए सुझाव आमंत्रित करने वाले मन की बात कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक हैं। वे राजधानी में आम आदमी, प्रबुद्धजन, कैट कॉनफेडरेशन और आल इंडिया ट्रेडर्स के पदाधिकारियों से लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे।

यह भी देखें : 

रायपुर लोकसभा सीट से चार वरिष्ठ नेताओं ने की दावेदारी…प्रदेश प्रभारी चंदन यादव ने की पदाधिकारियों से चर्चा…

Back to top button