Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
पुलवामा आतंकी हमले का विरोध…ABVP ने किया पुतला दहन…

रायपुर। आज अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद् के द्वारा पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में आज बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल में पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया ।
जिसमें रायपुर विभाग के संयोजक विकास मित्तल, मंत्री मानदास मणिकपुरी , रायपुर महानगर सह मंत्री विभोर ठाकुर , आकाश शमा ,महाविध्यालय प्रमुख अमन यादव ,शेखर झा , ऋषभ ओग्रेय , अनिल वर्मा , मुकुल वर्मा आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
यह भी देखें :
नई साड़ी ले आऊंगा…वही शादी में पहनना… मेजर चित्रेश ने मां से किया था यही वादा