वायरल

केबल टीवी देखने वालों के लिए ये है अच्छी खबर…नहीं बढ़ेगा आपका मंथली बिल…फिर बढ़ी चैनल चुनने की मियाद…इस तारीख तक कर सकेंगे चयन…

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने कहा कि डीटीएच और केबल ऑपरेटर किसी भी ग्राहक से बेस्ट फिट प्लान के तहत उनके सामान्य मंथली बिल से अधिक राशि नहीं वसूल सकते हैं। नियामक ने साथ ही आगाह किया कि किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ट्राई के सचिव एसके गुप्ता ने कहा, ट्राई ने वितरण मंच परिचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे सर्वाधिक उपयुक्त योजना के तहत उपभोक्ताओं से उनकी मौजूदा योजना से अधिक राशि नहीं ले सकते. गुप्ता ने कहा कि ट्राई स्थिति को बराबर देख रही है। उपभोक्ताओं ने कोई शिकायत की तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।



चैनल चुनने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मार्च की
उन्होंने कहा, ट्राई ने डीपीओ को उन ग्राहकों को सबसे उपयुक्त योजना पेश करने को कहा है जिन्होंने अब तक चैनलों के विकल्प खुद नहीं चुने हैं। ऐसा उपभोक्ताओं की हितों की रक्षा और उन्हें किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए किया गया है।

नियामक ने चैनलों का चुनाव करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मार्च, 2019 तक कर दिया है। ट्राई ने कहा कि उपभोक्ताओं के इस्तेमाल के तरीके और भाषा के आधार पर सर्वाधिक उपयुक्त योजना को डिजाइन किया जाना चाहिए।

यह भी देखें : 

शॉपिंग माल में लगी थी सेल…10 रुपए में मिल रही साड़ियां…भीड़ इतनी बढ़ी कि होने लगी धक्का-मुक्की…कई महिलाएं घायल…कईयों के रुपए, सोने की चेन सब हो गए पार…

Back to top button
close