छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर महेंद्र जंघेल की स्वाइन फ्लू से मौत…

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर महेंद्र जंघेल का स्वाइन फ्लू की बीमारी से निधन हो गया है। वे पिछले कई दिनों से इस बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें इलाजे के लिए हैदराबाद रिफर किया गया था, लेकिन लगातार उनके स्वास्थ्य में गिरावट आती गई।



महेंद्र जंघेल को शुक्रवार को एयरलिफ्ट करके रायपुर से हैदराबाद ले जाया गया था। जानकारी के मुताबिक महेन्द्र जंघेल को सर्दी, बुखार की शिकायत हुई थी उसके बाद उन्होंने अंबेडकर अस्पताल में स्वाइन फ्लू की जांच करवाई थी। जहाँ प्राथमिक जांच में स्वाइन फ्लू के लक्षण नज़र नहीं आये थे।

कुछ दिनों बाद स्वास्थ्य बिगड़ने पर वे निजी अस्पताल में दाखिल हुए जहाँ की गयी जांच में उन्हें स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि की गयी। उसके बाद तबीयत ठीक न होने पर उन्हें राज्य से बाहर रिफर किया गया था।

यह भी देखें : 

VIDEO : राजधानी में गुंडे-बदमाशों की परेड

Back to top button
close