Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

नान घोटाला में जांच तेज…EOW ने नान के एमडी रह चुके कौशलेंद्र सिंह को भेजा नोटिस…पूछताछ शीघ्र…

रायपुर। नान के एमडी रह चुके कौशलेंद्र सिंह को ईओडब्ल्यू ने नोटिस भेजा है। एसआईटी जल्द ही कौशलेंद्र सिंह से पूछताछ करेगी। कौशलेंद्र सिंह 2009 से 2014 तक नागरिक आपूर्ति निगम में एमडी थे।

बता दें कि नान घोटाला मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित होते ही जांच ने तेज रफ़्तार पकड़ ली है. साथ ही बता दें कि 2012 में नागरिक आपूर्ति निगम में सहायक प्रबंधकों के 12 पदों के लिए सीधी भर्ती किए जाने संबंधी विज्ञापन जारी किया गया था।



बताया जाता है कि उस वक्त भी इस पूरे मामले की शिकायत शासन स्तर पर की गई थी, बावजूद इसके भर्ती कर दी गई। बाद में हुई जांच के बाद साल 2014 में सहायक प्रबंधकों की नियुक्तियों को अवैध मानते हुए इसे निरस्त कर दिया गया।

साथ ही नियम को ताक पर की गई भर्ती में दोषी मानते हुए एम एल प्रसाद और के एस श्रेय के खिलाफ कार्रवाई की गई, लेकिन कौशलेंद्र सिंह के खिलाफ ये कहते हुए कार्रवाई नहीं की गई थी, वह प्रतिनियुक्ति पर हंै।

यह भी देखें : 

डीजी मुकेश गुप्ता और एसपी रजनेश सिंह को तीसरा नोटिस जारी…बयान दर्ज कराने पहुंचे सकते हैं EOW दफ्तर…

Back to top button
close