छत्तीसगढ़स्लाइडर

शराबी बेटा माता पिता के साथ कर रहा था विवाद… समझाने पर बहन के साथ किया मारपीट…

रायपुर: शराब के नशे में माता पिता से गाली-गलौच रहे युवक को समझाने पर बहन के मारपीट कर चोट पहुंचाया। घटना की रिपोर्ट सेजबहार थाने में दर्ज करायी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छछानपैरी मुजगहन निवासी सुनीता बाई कोसले 41 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 12 मई को रात 11 बजे ग्राम छछानपैरी में प्रार्थिया का भाई देवेन्द्र डहरिया माता-पिता के साथ शराब के नशे में विवाद कर रहा था।

समझाने पर गाली-गलौच कर पीडि़ता के साथ मारपीट कर चोट पहुंचाया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button
close