वायरल

नाचते-नाचते दुल्हा सहित नाले में गिरी पूरी बारात…फिर मचा हंगामा…और…

नई दिल्ली। नोएडा में स्थित एक पैलेस में शादी समारोह में उस समय हंगामा हो गया जब दूल्हे सहित करीब 40 बाराती नाले में गिर गए। मामला यह है कि मैरिज हॉल में नाले के ऊपर बनी पुलिया कमजोर थी और बारात के गुजरने के दौरान वह टूट गई।

इससे दुल्हा सहित तकरीबन 40 बाराती गिर गए। सभी को सीढ़ी लगाकर नाले से बाहर निकाला गया। न्यू कोंडली में रहने वाले फूल सिंह की बेटी सोनू की शादी इंदिरापुरम के अमित के साथ थी।



 इसके लिए उन्होंने सेक्टर 52 में बने ऑलिव गार्डन मैरिज होम बुक कराया था। रात में करीब नौ बजे दूल्हा अमित बैंड-बाजे के साथ पहुंचे। पुलिया पर बाराती नाच रहे थे। इसी दौरान कमजोर स्लैब टूट गया। घटना में तीन लोगों को चोट आई है, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।

दूल्हा सुरक्षित है, लेकिन नाले में गिरने की वजह से उसका कपड़ा खराब हो गया था। बाद में नए कपड़ों की व्यवस्था के बाद शादी हो पाई। बारीती पक्ष का कहना है कि नाले में गिरने की वजह से दुल्हा की सोने की अंगूठी और कई बारातियों के मोबाइल खो गए है।

यह भी देखें : 

36 साल की आंटी…9 साल का बच्चा…एक साल तक यौन शोषण…जानें क्यू हुआ ऐसा…

Back to top button
close