वायरल

शौचालय में हल्का होने गया था शख्स…पर आ गई शामत…अब शुरू हुई ऐसा कवायद…

प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन ने वैसे तो कई राज्यों में बेहतर उपलब्धियां पाई हैं। पर कुछेक राज्यों में अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा शौचालय के उपयोगकर्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। कुछ ऐसा ही हुआ उत्तरप्रदेश के जनपद मुरादाबाद के एक बुजुर्ग के साथ।

दरअसल, ये बुजुर्ग शौचालय में हल्का होने गया था, पर उसकी छत ही अचानक गिर गई। जिससे बुजुर्ग घायल हो गया। इस मामले में डीपीआरओ को मिली शिकायत के आधार पर ब्लॉक स्तर से जांच शुरू कर दी गई है।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत बना एक शौचालय अचानक ढह गया था। जिसके बाद उसके मलबे में दबकर 80 साल के बुजुर्ग जीवन राम घायल हो गए थे।



हादसे के समय जीवन राम सिंह उसके अंदर ही मौजूद थे, तभी शौचालय भरभरा कर गिर पड़ा। आनन-फानन में उन्हें मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

घायल बुजुर्ग जीवन राम सिंह की पोती ने बताया, डेढ़ वर्ष पूर्व इस मिशन के तहत ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी द्वारा उनका शौचालय बनवाया गया था। इसके निर्माण में घटिया सामग्री लगा कर ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी ने पैसे खा लिए हैं।

यह भी देखें : 

इन बच्चों की सेल्फी कई बॉलीवुड स्टारों को बना चुकी है अपना दीवाना…आप भी देखेंगे तो हो जाएंगे फैन….और कह उठेंगे…वाह!

Back to top button
close