ट्रेंडिंगयूथवायरल

वैलेंटाइन डे पर अपनी प्रेमिका को दे सकते हैं यह गिफ्ट, कीमत…Only 5 लाख डॉलर!

वैलेंटाइन डे जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही प्रेमी और प्रेमिकाओं के दिल की धड़कन भी बढ़ती जा रही है। इस समय हर प्रेमी यही सोच रहा है कि वो अपनी प्रेमिका को क्या गिफ्ट दे। ऐसे में अगर आप अपनी प्रेमिका को इस दुनिया से कुछ अलग गिफ्ट देना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं।



दरअसल आप अपनी प्रेमिका को 300 मिलियन साल पुराने अंतिरक्ष पत्थर से बना टुकड़ा दे सकते हैं। इस टुकड़े की कीमत 5 लाख डॉलर है और यह दिल के आकार का बना है। इसकी नीलामी 14 फरवरी को बंद हो जाएगी।

क्रिस्टी वेबसाइट के मुताबिक इस पत्थर की नीलामी 6 से 14 फरवरी तक होगी. विशेष रूप से यह वैलेंटाइन के लिए हो रही है। क्रिस्टी ने यह भी बताया कि यह टुकड़ा ऐतिहासिक है इसीलिए इसकी कीमत भी ज्यादा है। इसका नाम हार्ट ऑफ स्पेस रखा गया है।

यह भी देखें : 

रिपोर्ट में सामने आई ये सच्चाई…41 फीसदी युवा बार में नहीं बल्कि यहां छलकाते हैं जाम…

Back to top button
close