वायरल

रिपोर्ट में सामने आई ये सच्चाई…41 फीसदी युवा बार में नहीं बल्कि यहां छलकाते हैं जाम…

जाम छलकाने के शौकीनों के लिए वैसे तो जगह की कोई कमी नहीं है, फिर कई लोग बार में पीना पसंद करते हैं तो कुछ उम्रदराज लोग घर में पी लेते हैं। अब जब युवा वर्ग के लोगों की बात होती है, तो युवा वर्ग कुछ ऐसी जगहों पर पीने की तलाश करता है, जहां उसे सुरक्षा के साथ-साथ अकेलापन भी मिले।

लिहाजा लोग कार में ही जाम छलकाने लगते हैं या फिर कार की पार्किंग में। ये हम नहीं कह रहे हैं…ये दिल्ली, लखनऊ और गुरुग्राम में हुए सर्वे में सामने आया है। ये सर्वे एनएफएक्स के साथ कान्तर-आईएमआरबी ने किया है।

दिल्ली, लखनऊ और गुरुग्राम में 25 से 35 साल की उम्र के युवाओं के बीच किए गए सर्वे में दिल्ली के 41 फीसदी युवाओं ने दोस्तों या सहकर्मियों के साथ शराब पीने के लिए कार या कार पार्किंग को प्राथमिकता दी है।



कार को ही बार बनाने के लिए कई तरह के कारण बताए गए। इनमें लाइसेंसी बार की कम संख्या, अहातों में साफ-सफाई न होना, सुरक्षा की कमी और बेतहाशा भीड़ प्रमुख कारण हैं। एजेंसी ने यह रिसर्च नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) की ओर से किया है।

इसके अनुसार दिल्ली के मुकाबले गुरुग्राम और लखनऊ में कार में शराब पीने को खासा पसंद नहीं किया जाता। शराब पीने वाले 1300 लोगों के बीच किए गए सर्वे में गुरुग्राम में 25 और लखनऊ में 32 फीसदी युवाओं ने ही कार में शराब पीने को प्राथमिकता दी। सर्वे में शामिल युवाओं में से 80 फीसदी पुरुष और बाकी महिलाएं थीं। हालांकि दिल्ली में किए गए सर्वे में महिलाओं की हिस्सेदारी केवल 10 फीसदी ही थी।

यह भी देखें : 

नहीं आती थी अंग्रेजी…पर समझाना जरूरी था…लिहाजा नर्स ने लिखकर दिया कुछ ऐसा कि मरीज हो गया बेहोश…आप देखेंगे तो शायद…

Back to top button
close