अन्यस्लाइडर

जानें कैसा रहेगा हफ्ते का पहला दिन… किन राशियों के सितारे होंगे बुलंद…

मेष- नौकरी में नए अवसर मिलेंगे, समय का सदुपयोग करें।

वृषभ- वाहन दुर्घटना हो सकती है, सावधानी रखें, शाम तक शुभ समाचार मिलेगा।

मिथुन- धन की समस्याएं हल होंगी, करियर से जुड़ी अच्छी खबर मिलेगी।



कर्क- मुकदमे में विजय मिलेगी, पारिवारिक सहयोग मिलेगा।

सिंह- कुछ रुके हुए काम हो जाएंगे, जीवनसाथी से तनाव हो सकता है।

कन्‍या- धन-सम्मान उपहार की प्राप्ति होगी, विवाह तय हो जाएगा।
WP-GROUP

तुला- जीवन साथी से सहयोग मिलेगा, माता-पिता की सेहत बेहतर होगी।

वृश्चिक- नया वाहन खरीद सकते हैं, रुके हुए काम पूरे होंगे।

धनु- प्रेम की शुरुआत होगी, नौकरी में पदोन्नति का योग है।



मकर- आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, कारोबार में विस्तार का योग है।

कुंभ- लाभ का योग है, संपत्ति संबंधी मामले सुलझ जाएंगे।

मीन- सेहत ठीक होती जाएगी, संतान पक्ष की चिंता दूर होगी।

यह भी देखें : 

MP में सियासी संकट के बीच फ्लोर टेस्ट से पहले विधायकों का हुआ कोरोना टेस्ट…

Back to top button
close