विदेश में बसने की चाहत…युवती ने अपने सगे भाई के साथ किया कुछ ऐसा कि रिश्ता ही तार-तार हो गया…

देश को छोडक़र कई लोग विदेश तो जाते ही हैं, लेकिन वो उस देश के साथ-साथ अपने देश की संस्कृति, मर्यादाएं और रीति-रिवाज को भी आत्मसात किए होते हैं। लेकिन पंजाब में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सिर्फ विदेश में बसने की चाहत के चलते सगे भाई-बहन जैसे रिश्ते को ही तार-तार कर दिया है। जिसने भी इस खबर को सुना वो सन्न रह गया।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, दरअसल, पंजाब की एक लडक़ी ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट होना चाहती थी। इसके लिए उसके सामने सबसे बड़ी समस्या वीजा की थी। लिहाजा, इस समस्या से मुक्ति पाने उसने अपने ही सगे भाई से शादी कर ली। शादी के बाद उसने फर्जी पासपोर्ट बनवाया और ऑस्ट्रेलिया चली गई। लेकिन एक महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को की, जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ।
बताया जा रहा है कि इस साजिश में भाई-बहन के घरवाले भी शामिल थे। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि हमें अभी तक ये पता चला है कि उसका भाई ऑस्ट्रेलिया में स्थायी निवासी है और उसकी बहन ने जाली डॉक्यूमेंट्स बनवाए और मैरेज सर्टिफिकेट गुरुद्वारे से बनवा लिया और ऑफिस से पंजीयन करा लिया।
इंस्पेक्टर ने आगे मामले में बात करते हुए कहा- उन्होंने सामाजिक व्यवस्था, कानूनी व्यवस्था और धार्मिक व्यवस्था को धोखा दिया है। ताकी वो विदेश में रह सकें। फिलहाल हम उनकी तलाश कर रहे हैं। अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। पुलिस के मुताबिक ये धोखाधड़ी का संगीन मामला है. जिसमें पूरे परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी देखें : SBI की बड़ी चूक…लीक हुई लाखों बैंक खातों की जानकारी…