
रायपुर। भूपेश का ट्वीट सामने आने के बाद जनता कांग्रेस के अमीत जोगी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि:
“दिमाग में केवल जोगी है।
भूपेश मानसिक रोगी है।
खुद कांग्रेस को गाढ़ के।
चिल्लाते है जोगी-जोगी कुर्ता फाड़ के।”
कांग्रेस और जनता कांग्रेस में जुबानी जंग लगातार जारी है। कांग्रेस प्रभारी द्वारा बयान के दौरान जयचंद शब्द का इस्तेमाल किे जाने पर जनता कांग्रेस ने तीखा विरोध किया है। अब राज्यसभा चुनाव के दौरान अमीत जोगी, आरके राय और सियाराम कौशिक द्वारा माफी न मांगे जाने के कारण वोट नहीं किया गया। इससे कांग्रेसी नाराज है। उनका कहना है कि रमन और जोगी में सांठगांठ है, इसलिए ऐसा हो रहा है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल ने ट्वीट करके कहा है कि:
“जोगी की जाति के मामले में फैसला न होने की वजह हैं रमन सिंह है। अगर जोगी की पार्टी भाजपा के खिलाफ वोट करती तो जोड़ी ही टूट जाती, इसलिए लेखराम साहू को वोट नहीं दिया।”
“अजीत जोगी की जाति का फैसला दो महीने में होना था, अगर वो सात साल नहीं हुआ तो इसकी वजह तो रही ही होगी। क्या भाजपा के खिलाफ वोट न देने का सौदा इस बात पर हुआ है कि विधानसभा चुनाव तक जोगी की जाति का फैसला आएगा ही नहीं? अगर न आया तो समझ जाइएगा।”
यहाँ भी देखे – भूपेश का ट्वीट: जोगी की जाति में फैसला न आने की वजह रमन सिंह, सांठगांठ, चुनाव तक नहीं आएगा निर्णय