छत्तीसगढ़स्लाइडर

प्लाज़्मा की दिक्कत दूर करने आगे आए ABVP के कार्यकर्ता…

रायपुर: कोरोना की दूसरी लहर से पूरे देश में हाहाकार की स्तिथि है वही छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है जिसमें सबसे ज़्यादा मामले रायपुर में आ रहे है बेड,ऑक्सिजन,प्लाज़्मा,वेंटिलेटर की कमी होते जा रही है

इस महामारी में लोगों की मदद करने अब अभाविप के कार्यकर्ता आगे आए है अभाविप के कार्यकर्ता लगातार मरीज़ के परिजनो से सम्पर्क कर प्लाज़्मा की व्यवस्था कर रहे है अभाविप के कार्यकर्ता अलग अलग टीम बनाकर प्लाज़्मा व होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज़ों के लिए ऑक्सिजन की व्यवस्था कर रहे है।

अभाविप के कार्यकर्ता रोज़ 10 से 15 यूनिट प्लाज़्मा की व्यवस्था कर कोरोना मरीज़ों की मदद कर रहे है इसके साथ अभाविप ने पूरे छत्तीसगढ़ के सभी जि़लों के लिए हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किया ताकि जिस भी जि़ले में जो भी मदद लोगों को चाहिए उन्हें अभविप के कार्यकर्ता मदद कर सके रायपुर में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने कई लोगों को बेड की भू व्यवस्था कर के दी है।

Back to top button