घर में एक शौचालय से परेशान महिला ने फ्रेश होने ढूंढ निकाला ऐसा आइडिया…सुनकर लोगों ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन…

घर में जब सदस्यों की संख्या ज्यादा हो और शौचालय सिर्फ एक हो तो सुबह-सुबह चिकचिक तो होना ही है। लेकिन जरूरत के वक्त टॉयलेट के लिए इंतजार कर-कर के जब एक महिला परेशान हो गई, तो उसने इस समस्या से निपटने के लिए बहुत ही मजेदार अजीबोगरीब आइडिया खोज निकाला। वैसे महिला का ये आइडिया कुछ लोगों के गले नहीं उतर रहा है, कुछ ने तो महिला को सलाह तक दे डाली कि वो दूसरा शौचालय क्यों नहीं बनवा लेती…
सोशल मीडिया साइट Mumsnet पर ये स्टोरी शेयर करते हुए महिला ने लिखा कि हमारे घर में सिर्फ एक टॉयलेट है, वो भी पहले फ्लोर पर बाथरूम के साथ अटैच है। जब भी मैं बाथरूम इस्तेमाल करने के लिए जाती हूं तो वहां कोई ना कोई अंदर मिलता है, जिसकी वजह से मुझे काफी परेशानी होती है। इससे बचने उसने अजीबोगरीब आइडिया निकाला और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। उसके इन आइडियाज को पढऩे के बाद लोगों को काफी मजा आ रहा है।
दरअसल, ये खबर एक ऐसी महिला की है, जिसके घर में अटैच लेट्रीन बाथरूम है। वो महिला अपने पति और बच्चों को टॉयलेट में लगने वाले वक्त से बुरी तरह परेशान हो चुकी है। सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी शेयर करते हुए महिला ने लिखा कि जब कभी मैं सुबह बाथरूम जाने की सोचती हूं तो वो मुझे हमेशा व्यस्त ही मिलता है। महिला के मुताबिक, उन लोगों को फ्रेश होने में काफी वक्त लगता है, जबकि उन लोगों के मुकाबले मैं थोड़ी जल्दी फ्रेश होकर बाहर आ जाती हूं।
महिला का कहना है कि अब वो अपने घर में टाइम स्लॉट और पंच कार्ड सिस्टम लगाने के बारे में सोच रही है। जिसमें घर के हर सदस्य को टॉयलेट इस्तेमाल करने के लिए 5 मिनट का समय मिलेगा। महिला ने दूसरे ऑप्शन के तौर पर उसने टॉयलेट को इलेक्ट्रिफाइड करने की बात कही है। जिसमें ऐसा सिस्टम रहेगा कि अगर कोई वहां पांच मिनट से ज्यादा बैठेगा तो उसे करंट का झटका लगेगा।
यह भी देखें : 10 बच्चों की मां ने आशिक के साथ मिलकर बेटे को मार डाला…बन रहा था रास्ते का कांटा…