देश -विदेश

स्वाइन फ्लू से 10 लोगों की मौत…सरकार ने जारी किया अलर्ट…

शिमला। स्वाइन फ्लू ने हिमाचल में पांव पसार लिए हैं। 20 दिन में इस बीमारी से प्रदेश में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 7 लोगों की हिमाचल में, जबकि 3 लोगों की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हुई है। प्रदेश में 35 लोग इस बीमारी की गिरफ्त में हैं। स्वाइन फ्लू को लेकर सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है।

खांसी, जुकाम और बुखार आने पर तुरंत अस्पताल पहुंचने की एडवाइजरी जारी की गई है। यह बीमारी एक दूसरे से फैलती है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को भीड़भाड़ से दूर या फिर मुंह नाक पर मास्क लगाने की सलाह दी है। स्वाइन फ्लू का वायरस हवा में फैलता है, किसी के शरीर में प्रवेश कर यह लोगों को अपनी गिरफ्त में ले सकता है।

यह बीमारी ज्यादातर सर्दियों में फैलती है। डॉक्टरों का मानना है कि सर्दियों में लोग एक जगह एकत्र रहते हैं। ऐसे में वायरस जल्द से एक दूसरे के शरीर में प्रवेश कर जाता है। अस्पतालों में इन दिनों बुखार और खांसी के मरीज पहुंच रहे हैं।



जांच पड़ताल के बाद इन लोगों में बीमारी की पुष्टि हो रही है। रविवार तक प्रदेश के अस्पतालों में 155 लोगों के टेस्ट किए गए। इनमें 35 लोगों में यह वायरस पाया गया है। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बताया कि बीमारी को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी किया है, अस्पतालों में दवाइयां भेजी गई है। सीएमओ को सतर्क रहने को कहा है।

बच्चों और बुजुर्गों को अपनी गिरफ्त में लेती है यह बीमारी
डॉक्टरों का मानना है कि दो और दो साल से छोटे बच्चे, 65 साल तथा इससे ज्यादा उम्र के लोगों को यह बीमारी आसानी से अपनी गिरफ्त में लेती है। इसका कारण यह है कि इन लोगों के शरीर में बीमारी से लडऩे की कम क्षमता होती है। गर्भवती महिलाएं और सांस की बीमारी से पीडि़त लोगों को भी जल्द यह बीमारी अपनी चपेट में लेती है।

तीन श्रेणियों में होती है बीमारी
सर्दी, खांसी जुकाम और बुखार इसे ए श्रेणी में रखा गया है, जबकि 101 और इससे ज्यादा बुखार आने को बी और चार दिन तक इस बुखार के न उतरने को सी श्रेणी में रखा गया है।

यह भी देखें : CIMS आगजनी: एक और नवजात बच्चे की मौत… 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471