Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

CIMS आगजनी: एक और नवजात बच्चे की मौत…

बिलासपुर। सिम्स से महादेव हॉस्पिटल में भर्ती किए गए एक नवजात की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। सिम्स आगजनी के दौरान चिल्ड्रन आई सीयू से शिफ्ट किए गए अब तक तीन नवजात की मौत हो चुकी है।

सिम्स में शॉर्ट सर्किट से हुए आगजनी के दौरान सिम्स के रेडियोलॉजी व पीडिया ट्रिक वार्ड में आग का धुआं जाने लगा। ऐसे में सिम्स के चिल्ड्रन आईसीयू में भर्ती नवजात बच्चों को जिला अस्पताल व शिशु भवन अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।

जहां दूसरे दिन शिशु भवन में भर्ती एक नवजात की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं दूसरे दिन शिशु भवन में ही एक और नवजात की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती नवजातों को अपोलो और महादेव अस्पताल में भर्ती कराया गया।



जहां कल सुबह इलाज के दौरान एक नवजात की मौत हो गई। सिम्स हादसे के बाद अब तक कुल 3 नवजातों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। हालांकि मौत का कारण डॉक्टर बीमारी बता रहे हंै। फिलहाल मृत बच्चों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

जिला प्रशासन की टीम आगजनी और नवजातों के मौत के कारणों की जांच कर रही है। सिम्स से महादेव अस्पताल शिफ्ट किए गए इमलीपारा निवासी धनकुमार की नवजात बच्ची का इलाज चल रहा था। जहां कल उसकी मौत हो गई।

यह भी देखें : सड़क हादसे में दंतेवाड़ा सीएमओ घायल…रायपुर रेफर… 

Back to top button