
रायपुर। कई संदिग्ध मामले में शामिल फरार वारंटी नक्सली को पुलिस ने धरदबोचा हंै। गिरफ्तार नक्सली फगनू मड़कामी जंगल में फायरिंग कर हमला करने एवं 2016 में बोदली नहर नाली के पास बम ब्लास्ट करने की वारदातों में शामिल रह चुका है।
नक्सली फगनू के विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती के मामले में 2 स्थाई वारंट लंबित है। वारंटी फगनू मड़कामी वर्ष 2005 से नक्सली संगठन में सक्रिय होकर लगातार काम कर रही हैं।
यह भी देखें :