छत्तीसगढ़
दिव्यांग बच्चों को उनके मंजिल तक पहुंचाए: पदमा

रायपुर। भोपाल के एक संगठन द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए बीरगांव में स्कूल खोला गया है, जहां केवल दिव्यांग बच्चों को शिक्षा दी जाती हैं। आकांक्षा स्कूल में दिव्यांग बच्चों के भविष्य को लेकर महिला आयोग की सदस्य पद्मा चंद्राकर के नेतृत्व में एक बैठक रखी गई। जिसमें भोपाल से आए संगठन के सदस्य विक्रम गुप्ता मुख्यरूप से शामिल थे।
पदमा दिव्यांग बच्चों के प्रतिभा को देखते हुए काफी आर्कषित हो गई। बच्चों के भविष्य को देखते हुए भोपाल से आए अतिथियों से उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बच्चों को उचित मार्गदर्शन देने के साथ-साथ बच्चों को उनके मंजिल तक पहुंचाया जाए। इस क्षेत्र में दिव्यांग बच्चों के लिए स्थायी स्कूल खोलवाने की बात भी रखी। इस दौरान दिव्यांग बच्चों के साथ-साथ स्कूल के शिक्षक, व पालकगण उपस्थित थे।