वायरल

प्यार करने ये स्कूल सिंगल टीचर्स को देता है ऐसी सुविधाएं…

अक्सर लोग जिंदगी की भागदौड़ में प्यार के लिए समय ही नहीं निकाल पाते। इसी वजह से पार्टनर्स के बीच झगड़े तो कभी कुछ लोग सिंगल रहना ही पसंद करते हैं। इसी परेशानी का एक स्कूल ने बड़ा ही मज़ेदार सॉल्यूशन निकाला है। इस स्कूल ने अपने टीचरों के लिए लव लीव की शुरुआत की है, ताकि वो अपने प्यार के साथ वक्त बिताने के लिए समय निकाल सकें।



यह चाइना के जेहिआंग शहर का एक मिडल स्कूल है, जिसका नाम है Dinglan Experimental Middle School. यहां हर महीने टीचरों को दो हाफ डे दिए जाए हैं जिसे Love Leave नाम दिया गया है। इस स्कूल में ये छुट्टियां 15 जनवरी, 2019 से शुरू की गईं. यह लीव खासकर सिंगल टीचर्स के लिए है. लेकिन जिन टीचरों के परिवार हैं उन्हें भी ये स्कूल फैमिली लीव देता है।

यह भी देखें : लड़की समझकर उठा ले गया था ट्रांसजेंडर को…जबरदस्ती की कोशिश की तो… 

Back to top button
close