वायरल

VIDEO: बच्चों के सामने प्रिंसिपल का ऐसा डांस…जमकर हो रहा वायरल…आप भी देखिए…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। चीन में एक स्कूल के प्रिंसिपल ने बच्चों के सामने जमकर डांस किया।

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, 40 वर्षीय जैंग पेंगफी हर चीज को अलग तरीके से करना पसंद करते हैं। स्कूल में डेली एक्सरसाइज के दौरान उन्होंने बच्चों के सामने जमकर डांस किया और बच्चों को भी कराया। ब्रेक टाइम के दौरान पेंगफी ने बच्चों को बाहर बुलाया और उनके साथ म्यूजिक पर डांस किया।



देखें वीडियो….
वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रिंसिपल बच्चों के सामने खड़े होकर डांस कर रहे हैं। बच्चे भी उनके स्टेप्स को फॉलो कर रहे हैं. वो बच्चों को बेंडिंग, स्ट्रेचिंग, जम्पिंग जैसे चीजे डांस के जरिए करा रहे हैं।

पहले ये एक्टिविटी चीन के सरकारी दफ्तरों में अनिवार्य थी, लेकिन प्रदूषण के कारण इसे बंद कर दिया गया। अब सिर्फ स्कूल में ही ये एक्टिविटी होती है। यही नहीं, सरकारी अफसर स्कूल में अचानक आकर चेक करते हैं कि स्कूल में रोज ये एक्टिविटी हो रही है या नहीं।

यह भी देखें : मौसम के यू-टर्न से हैरान रह गए यहां के लोग…दिन में भी दिखा रात का नजारा…लगातार बारिश ने बढ़ा दी मुसीबतें…फ्लाइट्स-ट्रेनों पर भी खासा असर… 

Back to top button
close