वायरल

सेल्फी लेते वक्त हुई थी भारतीय कपल की मौत…रिपोर्ट में सामने आई ये सच्चाई

बीते साल अक्टूबर में अमेरिका में घूमने के दौरान जान गंवाने वाले इंस्टाग्राम ट्रैवल ब्लॉगर कपल विष्णु और मीनाक्षी की ऑटोप्सी रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के वक्त कपल नशे में थे। करीब 800 फीट की ऊंचाई से गिरने की वजह से दोनों की मौत हो गई थी।

अमेरिका के योसमिते में आयकोनिक टाफ्ट प्वाइंट पर सेल्फी खींचने के दौरान कपल हादसे का शिकार हो गया था। मीनाक्षी मूर्ति 30 साल की थीं और विष्णु विश्वनाथ 29 साल के। हालांकि, To&icology रिपोर्ट में ये नहीं बताया गया है कि वे कितने अधिक नशे में थे।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पहाड़ से गिरने की वजह से कपल के सिर, गले, छाती और पेट में कई चोट के निशान मिले. विश्वनाथ के भाई ने कहा था कि कपल ने पहाड़ के किनारे पर सेल्फी लेने के लिए ट्राईपॉड सेट किया था, तभी हादसे के शिकार हो गए।



मूर्ति और विश्वनाथ शादीशुदा थे और अमेरिका में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। दोनों सोशल साइट पर ट्रैवल ब्लॉगिंग करते थे. कपल Holidays and Happily Ever Afters नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट चलाते थे।

जिस जगह पर दोनों हादसे के शिकार हुए, उसी जगह पर करीब एक महीने पहले उन्होंने अपना वेडिंग फोटो भी क्लिक कराया था। ब्लॉग पर मूर्ति ने खुद को और अपने पति को ट्रैवल अब्सेस्ट (आसक्त) बताया था। मौत के बाद उनके ब्लॉग को हटा लिया गया।

यह भी देखें : क्रिकेट मेरी जिंदगी का हिस्सा लेकिन जिंदगी नहीं…विराट कोहली ने अगले 8 साल के प्लान का किया खुलासा… 

Back to top button
close