VIDEO: तेज रफ्तार बाइक की पिछली सीट पर इस शानदार अंदाज में बैठ कुत्ते ने लिया हेलमेट पहनकर सफर का मजा… लोग देखते ही रह गए…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कुत्ते को बाइक के पीछे हेलमेट में देखा गया। वो शानदार अंदाज में बैठा हुआ था और राइड का मजा ले रहा था। लास वेगास फ्रीवे पर मोटरसाइकल पर कुत्ते को बाइक पर देखा गया। देखने वाले भी हैरान रह गए।Kaelyn नामक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है।
Kaelyn ने वीडियो डालते हुए लिखा- मेरी मां ने हाईवे पर इसे देखा. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाइक चला रहा है तो वहीं कुत्ता पीछे बैठा है और सफर का मजा ले रहा है। आस पास के लोग भी देखकर हैरान रह गए। कुत्ते को हेलमेट लगाकर बाइक पर लोगों ने पहली बार देखा. केलिन की मां ने जब इसे देखा तो तुरंत मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया।
देखें वीडियो….
my mom saw this on the freeway today… pic.twitter.com/yhrtxMKAS0
— kaelyn 🦋 (@ohdangitskaelyn) January 16, 2019
यह भी देखें : पूनम पांडे का ‘अश्लील VIDEO’ हुआ लीक…सोशल मीडिया पर हो रहा VIRAL…