ट्रेंडिंगवायरल

इंग्लैंड में भी पान खाकर सड़कों पर थूक रहे भारतीयों पर पुलिस सख्त…उठाया ये कदम….

भारत में तो पान या गुटखा खाकर सडक़ों पर थूकने वालों की कमी नहीं है, लेकिन अब यह काम विदेशों में भी होने लगा है। इंग्लैंड के लीसेस्टर शहर में भारतीयों की इस आदत से पुलिस इतनी परेशान हो गई है कि उसे सडक़ पर एक बोर्ड लगाना पड़ा है, जिसपर अंग्रेजी के साथ-साथ भारतीय भाषा में भी लिखा गया है।





WP-GROUP

गुजराती भाषा में इस बोर्ड पर लिखा गया है, सडक़ पर पान थूकना अस्वास्थ्यकर और असामाजिक है। आपके ऊपर 150 यूरो (13,000 रुपये) का जुर्माना लगाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय पुलिस ने बताया कि सडक़ों पर पान थूकने की घटनाएं उन इलाकों में ज्यादा हो रही हैं, जहां भारतीयों की संख्या ज्यादा है।

यह भी देखें : 

टैक्स चोरी रुकेगी…आयकर विभाग ने फॉर्म 16 में किया बड़ा बदलाव…

Back to top button
close