व्यापार

दुरूस्त होगेंं एटीएम तो मिल सेकेंगें दो सौ के नोट…

रायपुर। ग्राहकों को एटीएम से 200 के नोट मिलने लगेंगें। बाजार में दो सौ के नोट पिछले साल अक्टूबर में ही आ गए थे, लेकिन आरबीआई ने इस एटीएम में डालने से मना कर दिया था। बैंकिंग सूत्रों का कहना है कि अब इस नोट को बाजार में आए तीन महीने होने जा रहे है। ऐसे में बैंकों को निर्देश दिए गए है कि वे अपने एटीएम दुरूस्त करें और उनमें 50,100 के साथ ही 200 के नोट भी उपलब्ध कराएं। बैंक इन नोटो के अनुसार एटीएम अपटेड कर लें। राजधानी की बात करें तो यहां विभिन्न बैकों के करीब 150 एटीएम है हालांकि अभी की स्थिति में एटीएम अपडेटेशन के मामले में पीछे हैंं, इसलिए बताया जा रहा है कि बैंक भी अब तेजी से एटीएम अपडेटेशन में लगेंगें। वर्तमान में एटीएम से बडे नोट ही उपलब्ध हो रहे हैं।

Back to top button
close