वायरल

इस सरकारी अस्पताल के बिस्तर पर कुत्तों ने कर लिया कब्जा…आराम फरमाते नजर आए…

बिहार में नवादा के एक सरकारी अस्पताल के बिस्तर पर कुत्तों ने कब्जा कर लिया है। कुत्ते बिस्तर पर आराम फरमाते नजर आए। इस मामले में राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधा है। वहीं प्रभारी सिविल सर्जन उमेश चंद्र कहते हैं, हम यह पता लगायेंगे कि यह कैसे हुआ और इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, नवादा के सरकारी अस्पताल के सर्जिकल और इमरजेंसी वार्ड में मरीजों के बिस्तर पर कुत्ते आराम फरमाते नजर आये। अस्पताल के वार्डों के बिस्तर पर कुत्ते के रहने से मरीज और परिजनों में दहशत है।



बताया जाता है कि मरीज और उनके परिजनों द्वारा अस्पताल प्रबंधन से शिकायत किये जाने के बावजूद मामले पर संज्ञान नहीं लिया गया। इस संबंध में प्रभारी सिविल सर्जन सतीश चंद्रा ने बताया कि अस्पताल के वार्डों के बिस्तर पर कुत्ते के आने का लेकर जवाब तलब कर पूछा जायेगा कि यहां तक आखिर कुत्ते कैसे पहुंच रहे हैं।

यह भी देखें : सरकारी स्कूलों में मिलेगा अंडा…मेन्यू में किया गया बदलाव…बेहतर पोषण का हवाला देते हुए सरकार ने लिया फैसला…

Back to top button
close