छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ी फिल्म बईहा दीवाना तैयार…राजधानी का युवा कलाकार ऋषि यदु दिखेंगे अहम भूमिका में…जल्द ही देखने को मिलेगा सिनेमा घरो में…देखे VIDEO

रायपुर। प्रदेश में सरकार बदलने के बाद से छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ी फिल्मों को त्वजों मिलना शुरू हो गया है। जिसके चलते बड़े-छोटे प्रोडियूसर लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्म बना रहे हैं।



जिससे कलाकारों को भी रोजगार मिल रहा हैं। इसी क्रम में शिवरीनारायण में औरबीट फिल्म के बेनर तले बईहा दीवाना फिल्म बनाई गई हैं।


WP-GROUP

जो आने वाले साल में राजधानी सहित प्रदेश के सिनेमाघरों में लोगों को देखने मिलेगा। इस फिल्म में खासबात यह है कि यह पूरी फिल्म शिवरीनारायण में ही शुट की गई हैं।

इस फिल्म में राजधानी के युवा कलाकार ऋषि यदु अहम भूमिका में नजर आएंगे। ऋषि कई वषों से रंगमंच से जुड़कर कार्य कर रहे हैं और बॉलीवुड में लगातार प्रयास कर रहे हैं। कुछ छोटे-बड़े भी रोल कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म में भाई बहन के रिश्ते को बखूबी बताया गया हैं। इस फिल्म की मेकिंग अॅाफ जारी कर दी गई हैं।

https://youtu.be/WKRVjp15wvU

 

यह भी देखें : 

भीतरघात की वजह से हारे कांग्रेस प्रत्याशी…महामाया मंदिर और महंत लक्ष्मीनारायणदास वार्ड में मिली करारी हार…

Back to top button
close