
नई दिल्ली. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नया मैसेज वायरल हो रहा है. इसमें बताया गया है कि सरकार सभी बेरोजगारों को हर महीने 3500 रुपये दे रही है.
अगर आपको व्हाट्सएप पर ऐसा संदेश मिला है तो सावधान हो जाएं. वजह है कि यह मैसेज फर्जी है. ऐसा किया गया दावा और दिया गया ब्लॉग लिंक फर्जी है.
सरकार ने इस नाम की कोई स्कीम नहीं शुरू की है. फर्जी मैसेज में बेरोजगारों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा है.
दावा – एक व्हाट्सएप मैसेज में यह दावा किया गया है कि 'प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना' के अंतर्गत भारत सरकार सभी बेरोजगारों को प्रतिमाह ₹ 3500 दे रही है#PIBFactCheck: किया गया दावा और दिया गया ब्लॉग लिंक फर्जी है| भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है pic.twitter.com/27yluwbpdq
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 4, 2020
15 मई है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
एक व्हाट्सएप मैसेज में यह दावा किया गया है कि ‘प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना’ के अंतर्गत भारत सरकार सभी बेरोजगारों को प्रतिमाह 3500 रुपये दे रही है.
मैसेज में कहा गया है कि प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2020 में अपना रजिस्ट्रेशन करें. इस योजना के अंतर्गत सभी युवा बेरोजगोरों को 3500 रुपये हर महीने दिया जाएगा.
रजिस्ट्रेशन कराने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना फॉर्म भरें. रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 15 मई 2020 है. बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने की योग्यता 10वीं पास है. बेरोजगारों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
जानें क्या है सच्चाई?
प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूर (PIB) फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने इस मैसेज की हकीकत बताई है. अपने पोस्ट में उसने कहा कि किया गया दावा और दिया गया ब्लॉग लिंक फर्जी है.
भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. पीआईबी ने कहा है कि ऐसी फेक न्यूज को नहीं फैलाएं.
इसी बीच व्हाट्सएप पर एक और मैसेज वायरल हो रहा है. इस वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि भारत सरकार ने एक राष्ट्रीय शिक्षित बेरोजगार योजना (Rashtriya Sikshit Berojgar Yojana) शुरू की है.
इस योजना के तहत सरकार सभी राशन कार्डधारकों को 50,000 रुपये का राहत पैकेज दे रही है. इसके लिए एक लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा गया है. इसमें यह भी कहा गया है कि राशन कार्डधारकों को 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाएंगे.
PIB ने इस खबर को अफवाह बताया है. PIB फैक्ट चेक (PIB Fact Check) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट में लिखा, ‘दावा किया जा रहा है कि सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षित बेरोजगार योजना शुरू की है, जिसमें सभी राशन कार्डधारकों को 50,000 रुपये का राहत पैकेज दिया जाएगा.
PIB फैक्ट चेक में यह खबर गलत निकली है. भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं लॉन्च की गई है. इस तरह की फेक साइट्स से सावधान रहें और फ्रॉड साइट्स आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन जुटा रहे हैं.’