देश -विदेशव्यापारस्लाइडर

नवंबर में निपटाना है बैंक का कोई भी काम… तो पहले देख लें छुट्टियों की ये सूची…

यदि आपको बैंक का कोई भी जरूरी कार्य करना है, तो ये खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के इस समय में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना बेहद जरूरी है।

इसलिए ग्राहकों को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने बैकिंग कार्य निपटाने की सलाह दी है। लेकिन अगर ब्रांच जाना जरूरी हो, तो ग्राहकों को यह जरूर जान लेना चाहिए की नवंबर में किस दिन बैंक बंद रहेंगे।



आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, नवंबर माह में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों के लिए नौ अवकाश निर्धारित किए गए हैं। ये सभी अवकाश 6, 14, 16, 17, 18, 20, 21, 23 और 30 तारीख को हैं।

तारीख राज्य अवसर
6 नवंबर 2020 शिलॉन्ग वांगला महोत्सव
14 नवंबर 2020 अहमदाबाद, कानपुर, कोच्ची, कोलकाता, गुवाहाटी, चंडीगढ़, चेन्नई, जम्मू, जयपुर, तिरुवनंतपुरम, देहरादून, नई दिल्ली, नागपुर, पटना, पणजी, बेलापुर, भोपाल, मुंबई, रांची, रायपुर, लखनऊ ,श्रीनगर, शिमला, शिलॉन्ग और हैदराबाद दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन) / काली पूजा
16 नवंबर 2020 अहमदाबाद, कानपुर, गैंगटॉक, नागपुर, बंगलूरू, बेलापुर, मुंबई और लखनऊ दिवाली (बालीप्रतिपदा) / लक्ष्मी पूजा / भाई दूज/ चित्रगुप्त जयंती / विक्रम संवत नव वर्ष दिवस
17 नवंबर 2020 इम्फाल और गैंगटॉक लक्ष्मी पूजा / दिवाली / निंगोल चक्कौबा
18 नवंबर 2020 गैंगटॉक लक्ष्मी पूजा / दिवाली
20 नवंबर 2020 पटना और रांची छठ पूजा
21 नवंबर 2020 पटना छठ पूजा
23 नवंबर 2020 शिलॉन्ग सेंग कुत्सनम
30 नवंबर 2020 आईजॉल, कानपुर, कोलकाता, चंडीगढ़, जम्मू, जयपुर, देहरादून, नई दिल्ली, नागपुर, पटना, बेलापुर, भुवनेश्वर, भोपाल, मुंबई, रांची, रायपुर, लखनऊ, श्रीनगर, शिमला और हैदराबाद गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा / रहासा पूर्णिमा

यदि इसमें शनिवार और रविवार को भी जोड़ दिया जाए, तो कुल छुट्टियां 15 हो जाती हैं। 1 नवंबर, 8 नवंबर, 15 नवंबर, 22 नवंबर और 29 नवंबर को रविवार है, इसलिए सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

इसके अतिरिक्त 14 नवंबर को माह का दूसरा शनिवार है और 28 नवंबर को चौथा शनिवार, इसलिए इन दिनों भी सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसलिए अगर आपको बैंक का कोई भी जरूरी कार्य करना है तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

नोट: इन 15 छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इससे जुड़ी अन्य जानकारी आपको भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) की वेबसाइट पर मिल जाएगी।

Back to top button
close